Maula Ham Tumare Azadar E Hussain

Maula Ham Tumare Azadar E Hussain


Download free pdf: Koobra's Own Marsiya


मौला हम तुम्हारे, आज़ादार-ए-हुसैन,

में कुबरा आज़ादार-ए-हुसैन। 


सलाम या मौला, हर दिन हर रोज,

तेरा नाम लेते हैं, दिल में बसा के रोज।


हुसैन की शान में, जी उठता है हमारा,

हर क़दम पे आये, बने तेरे अज़ादार । 


Download free pdf: Koobra's Own Marsiya


महफिल में बैठे, गूंजता है तेरा नाम,

है तेरे बिना कुछ, खुशियां कम।


तेरी रहमत से, हमें मिलती है शान,

तू ही है हमारा, आक़ा और मौला। 


सलाम या मौला, तेरा अज़ादार है हम, 

हर पल तेरे नाम पे, बिताते हैं हम।


मौला हम तुम्हारे, आज़ादार-ए-हुसैन,

में कुबरा आज़ादार-ए-हुसैन।

0 Comments:

Post a Comment